भाई दूज का त्यौहार आज,सोलन में महिलाओं को एचआरटीसी बस में मिल रही मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

आज भाई दूज का त्यौहार है ऐसे में सुबह से ही भैया दूज का त्यौहार धूमधाम से सोलन में भी मनाया जा रहा है वही आज महिलाएं एचआरटीसी की बसों में मुफ्त सफर कर रही है इसको लेकर एचआरटीसी विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गई है वहीं जिला में सोलन, परवाणू और नालागढ़ डिपो की बसों का रूट प्लान विभाग द्वारा बनाया गया है।

वहीं आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों को चलाया जा रहा है ताकि गांव में भी महिलाएं मुफ्त सफर का लुत्फ उठा सके। इसी के साथ चालक और परिचालक को भी हरेक स्टॉप पर बस को रोकने के आदेश दिए गए हैं। आज बुधवार सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिमाचल के भीतर चलने वाली बसों में यह सुविधा निगम की ओर से महिलाओं को दी जाएगी।

बातचीत के दौरान महिलाओं ने बताया कि आज भैया दूज का त्यौहार है ऐसे में आज वे अपने मायके जा रही है जहां पर वे भैया दूज का त्यौहार मनाएगी और वह एचआरटीसी की बसों में आज मुफ्त में सफर कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें यह सुविधा दी जा रही जिसका लाभ वे लोग उठा रहे हैं।

बता दें सरकार की ओर से भाईदूज के दिन निगम की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है। इसके लिए लोकल रूट पर काफी भीड़ बसों में रहती है। इन सब को देखते हुए निगम ने तैयारी कर रखी है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बसों में भीड़ न हो इसके लिए भी चालक और परिचालकों को हर जगह पर ब्रेक लगाने के लिए कहा है ताकि सवारियां सभी बसों में आ-जा सकें।

इससे पहले कई बार भाईदूज पर बसों के स्टॉप पर ब्रेक न लगने की शिकायतें निगम को मिल चुकी हैं। इस बात को ध्यान में रखकर स्टाफ को निर्देश दिए हैं और पथ परिवहन के यातायात इंस्पेक्टर को भी भीड़ को देखते तुरंत अड्डे को सूचना देने के लिए भी कहा गया है ताकि अतिरिक्त बसों को रूट पर भेजा जा सके ।