General Knowledge Quiz in Hindi: Delhi Police Constable Exam 2023 में पूछे जा सकते हैं ये सवाल

Representational Image

General Knowledge Quiz in Hindi:  दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा (SSC Delhi Police Constable Exam 2023) 14 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है. ऐसे में अगर आप इस साल CAT Exam देने जा रहे हैं तो इससे पहले यहां दिए हुए सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाब देकर चेक कर सकते हैं कि आपकी तैयारी कैसी है?

General Knowledge Quiz in Hindi General Knowledge Quiz in Hindi | Unsplash

General Knowledge Quiz in Hindi

सवाल 1: भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?

सवाल 2: किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?

सवाल 3: दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?

सवाल 4: मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?

सवाल 5: पेड़ों की पत्तियों का रंग पीला किस वजह से हो जाता है?

सवाल 6: कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?

सवाल 7: हाथी गुफा भारत के किस राज्य में स्थित है?

सवाल 8: वह कौन सी चीज है जो सोने की है लेकिन सोने से सस्ती होती है?

सवाल 9: दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?

सवाल 10: भारत में राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

All Gk Questions’s Answers are Here

General Knowledge Quiz in HindiGeneral Knowledge Quiz in Hindi | Image Credit: Unplash/RI

1. कन्नौज, यूपी

2. नॉर्वे

3. सउदी अरब

4. 15 साल

5. कम या अधिक मात्रा में पानी

6.  रेबीज

7. भुवनेश्वर

8. चारपाई

9. भारत

10.  6 साल