ओडिशा के बारागढ़ जिले की रहने वाली माधबी महाकुर राज्य की पहली शादीशुदा महिला बन गई हैं जो सशस्त्र सीमा बल (SSB) ज्वाइन करेंगी. बचपन से ही आर्मी ज्वाइन करने का सपना पाली माधबी ने इसे अपने पति मनोरंजन प्रधान की इच्छा के लिए ज्वाइन किया है.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, माधबी दो बार लिखित परीक्षा पास कीं. लेकिन, मेडिकल एग्जामिनेशन में वह फेल हो जा रही थीं. ऐसे में वह आर्मी ज्वाइन नहीं कर पाईं. 16 साल की उम्र में वह मनोरंजन से स्कूल में मिलीं और दोनों में प्यार हो गया. साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली.
वह जानती थीं कि मनोरंजन का सबसे बड़ा सपना है आर्मी ज्वाइ करना और सपने को जीना. ऐसे में माधबी ने SSC की परक्षी में शामिल होने का निर्णय लिया और मार्च 2019 में परीक्षा दी. बिना किसी कोचिंग क्लास के वह पहली बार में ही परीक्षा पास कर गईं. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी पास कर गईं.
माधबी अब ओडिशा की पहली शादीशुदा महिला हो गई हैं जो SSB ज्वाइन करने जाएंगी. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) में उन्हें कॉन्स्टेबल बनाया गया है.