दीवाली के चलते मॉल रोड़ सोलन के फुटपाथ पर लगी रेहड़ियां,ट्रैफिक जाम जैसी बन रही समस्या,MC कमिश्नर बोले निगम कर रहा विजिट

त्यौहारी सीजन को लेकर सोलन शहर में जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है लेकिन त्यौहारी सीजन में अक्सर शहर में अतिक्रमण की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में सोलन शहर के मॉल रोड़ पर भी दुकानें फूटपाथ पर सजाई गई है जिस कारण जाम जैसी स्थिति बन रही है वहीं लोगों को भी चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

त्यौहार होने के चलते मॉल रोड़ पर फुटपाथ पर छोटे छोटे दुकानदार अपनी दुकान सजाए हुए है लेकिन इसके चलते कही न कहीं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जब इस समस्या को लेकर नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफ़र इकबाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में जब ट्रैफिक बन्द होता है तभी फुटपाथ पर दुकानलगाई जा सकती है क्योंकि ट्रैफिक की समस्या बाधित नही होनी चाहिए, ऐसे में इसको लेकर टीम निरीक्षण कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मॉल रोड पर जबतक ट्रैफिक है तब तक कोई भी परमिशन नही जाती है,क्योंकि मॉल रोड़ नो वेंडिंग जोन है,ऐसे में जब ट्रैफिक बन्द रहता है और आम जनता खरीदारी के लिए निकलती है तो उसी दौरान यहां दुकानें लगाई जा सकती है।