हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने पीजी परीक्षा आवेदन के लिए पोर्टल ओपन (Portal Open) कर दिया है। परीक्षाएं तीन साल बाद रूटीन से होने जा रही है। 2020 में कोविड संकट से परीक्षाओं पर भी असर पड़ा था। इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालयऑफिशियल वेबसाइट पर 24 नवंबर तक परीक्षा आवेदन करना होगा। परीक्षा फार्म के लिए छात्रों को पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि 24 नवंबर के बाद भरे जाने वाले परीक्षा फार्म पर विद्यार्थियों को विलंब शुल्क देना होगा। पंजीकरण नहीं करवाने पर विद्यार्थी पात्र नहीं होंगे। अधिसूचना के अनुसार स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम के विषय सत्र के पहले, तीसरे, पांचवें सत्र की नियमित परीक्षाएं और दूसरे, चौथे, छठे सत्र की रि-अपीयर परीक्षाएं नवंबर व दिसंबर में संभावित हैं।
इसके अलावा इक्डोल के पीजी (PG) डिग्री और डिप्लोमा जनवरी बैच की प्रथम, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी होगी। स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म की प्रति विवि को भेजनी होगी। रेगुलर छात्रों के परीक्षा फॉर्म संबंधित संस्थाओं को सत्यापित कर भेजने होंगे। कोविड से पहले ओल्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर के महीने में आयोजित होती थी, और इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं मई के महीने में आयोजित की जाती थी। लेकिन कोविड के बाद ये परीक्षाएं तीन साल तक रूटीन से नहीं हो पाई।
तीन सालों तक प्रथम, तृतीय, सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के महीने में और द्वितीय,चौथे, सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त के महीने में आयोजित की जाती रही। इससे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब तीन साल बाद पीजी की परीक्षाएं रूटिन वाईज होने जा रही है। इस बार विवि प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर माह तक पूरा करेगा।