नशा निवारण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाई नई मुहिम, ग्रामीण स्तर पर लोगो को किया जा रहा जागरूक ,4बजे के बाद खेल मैदान नही बनेगी पार्किंग स्थल,शाम के समय भी खुले रहेंगे मैदान

नशे के बढ़ते प्रचलन को कम करने के लिए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्यरत है नशा एक धीमा जहर है जिससे युवाओं को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरुक कर रहा है। उसी दिशा में स्वास्थ्य विभाग सोलन ने भी अब पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाई जा सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि युवाओं को नशे के धीमे जहर से बचाने के लिए  स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक पंचायत में जाकर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहा है ताकि युवा नशे से दूर रह सके।

उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक नया कार्यक्रम चलाया है जिसमें 4:00 बजे के बाद भी सरकारी स्कूलों के खेल मैदान बच्चों के लिए खुले रहेंगे ताकि वह नशा छोड़ मैदानी गैमो की और ज्यादा अग्रसर हो सके। उनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के सौजन्य से ही इस तरह के कार्यक्रम जिला भर में चलाए जा रहे हैं ताकि बढ़ते नशे के प्रचलन पर रोक लगाई जा सके और जिसकी शुरुआत ग्रामीण स्तर से की जा रही है।