India vs South Africa: साथउ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। तभी रोहित शर्मा ने लंबी बातचीत के बाद ईशान किशन को मैदान पर भेजा था। रोहित के इस मैसेज का अय्यर की पारी में बड़ा योगदान है।
रोहित और द्रविड़ ने ईशान को भेजा
जब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे तो रोहित शर्मा ने ईशान किशन को मैसेंजर बनाकर मैदान पर भेजा था। जब ईशन डिंक्स लेकर आए तो उससे पहले काफी समय तक राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा उनसे बात कर रहे थे। वह ईशान को काफी कुछ बताते हुए नजर आ रहे थे। इसके तुरंत बाद ईशान मैदान में जाकर कोहली और अय्यर को कप्तान और कोच का मैसेज देते हैं।
ईशान ने क्या बताया?
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खुलासा किया कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें क्या मैसेज भेजा गया था। अय्यर ने कहा, ‘बीच में मैसेज भेजने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद क्योंकि मैं उस समय थोड़ा व्याकुल हो रहा था लेकिन उन्होंने हमें मैच में समझदारी से बल्लेबाजी करने को कहा। इससे मुझे मैच के दौरान काफी मदद मिली।’ विराट कोहली ने भी मैच के बाद कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अंत तक टिके रहने का मैसेज भेजा था।
अय्यर और विराट ने 135 रन जोड़े
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 135 रनों की साझेदारी हुई। जूझने के बाद अय्यर ने विकेट नहीं फेंका और फिर उन्हें रन बनाने के मौके मिलने लगे। उन्होंने 87 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। वह शतक से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले भारतीय टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंच दिया।