Ravindra Jadeja World Cup 2023: साउथ अफ्रीकी बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ाते हुए रविंद्र जडेजा ने रविवार रात कुल पांच विकेट झटके। मैच के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शिरकत की।
विश्व कप में बेस्ट प्रदर्शन
नौ ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले रविंद्र जडेजा का यह विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। जड्डू ने सबसे पहले विपक्षी कप्तान टेम्बा बावुमा (11) को बोल्ड करते हुए अपना खाता खोला, इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन (1), डेविड मिलर (11), केशव महाराज (7) और कगिसो रबाडा (6) का काम तमाम किया। मौजूदा विश्व कप में जडेजा 14 विकेट ले चुके हैं और मोहम्मद शमी (16), जसप्रीत बुमराह (15) के बाद तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।
युवी के रिकॉर्ड की बराबरी
अब रविंद्र जडेजा भारत के ऐसे सिर्फ दूसरे स्पिनर बन चुके हैं, जिन्होंने विश्व कप में पांच विकेट लिए हैं। जडेजा से पहले युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 31 रन खर्च करते हुए पांच शिकार किए थे। जडेजा गेंद और बल्ला दोनों से कमाल करना जानते हैं। उनके वनडे करियर की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने 194 मैच में 35.69 की औसत और 4.87 की इकॉनमी के साथ 218 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 32.70 की औसत और 85.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 2747 रन बनाए हैं। वह 13 फिफ्टी भी लगा चुके हैं।
आग उगल रहे तेज गेंदबाज
शानदार जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत करने आए रविंद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ‘तीनों तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,‘किसी भी प्रारूप में तेज गेंदबाज ऊपर विकेट ले लेते हैं तो स्पिनरों के लिए थोड़ा आसान हो जाता है। वह अपना समय लेकर वैरिएशन दिखा सकता है। यह अच्छा है कि हमारे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’