त्योहारी सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर,जिला भर से भरे जायेंगे70सैंपल,कमेटी हुई गठित

दीपावली से पहले त्योहारी सीजन में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं। इसी के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मिलावट खोरों के खिलाफ कमर कसी हुई है। स्वास्थ्य विभाग में जिला भर से खाद्य वस्तुओं के सैंपल एकत्र करने शुरू कर दिए है

त्योहारी सीजन में अधिकतर मिलावट वाली मिठाइयों से शहर वासियों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है।
दीपावली पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना तैयार कर ली गई है।

खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारी सीजन को मध्य नजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला सोलन में दो कमेटी गठित करती है जो जिला भर से सैंपल एकत्र कर रही है

उनका कहना है कि अभी तक 30 सैंपल ले लिए हैं और 65 से 70 सैंपल लेने का टारगेट रखा गया है जिसमें अधिकतर मिठाइयां और दूध से बने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएंगे।उनका कहना है जितने भी सैंपल अभी भरे गए हैं उनमें से अगर किसी की भी रिपोर्ट नेगेटिव आती है या उसमें कोई मिलावट की मात्रा मिलती है तो उसे दुकानदार के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।