सुंदरनगर के पुंघ निवासी सौरव जम्वाल असम में 24 से 30 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सौरव ने कुल्लू में 26 से 28 अक्टूबर तक हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी शिमला के नवराज चौहान को रिंग के धराशाई करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार एंट्री मारी है।
शिमला के नवराज चौहान हरियाणा में रहकर बाक्सिंग खेलते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका काफी नाम है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को चित करने के बाद सौरव के हौसले काफी बुलंद हैं। सौरव ने सफलता का श्रेय माता-पिता गीता देवी और अशोक जम्वाल के साथ बाक्सिंग कोच व सेवानिवृत खेल अधिकारी नरेश कुमार,साई कोच सुरेश वेतान को दिया है। \
सौरव ने कहा कि खेल का अधिकांश प्रशिक्षण कोच नरेश कुमार से लिया है। उन्हीं के दिशा-निर्देशों के तहत वह पिछली बार मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते थे। इस बार भी उन्हें आशा है कि असम से भी वह प्रदेश के लिए अवश्य पदक जीतकर लाएंगे।