राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में चार दिनों से चल रही खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताएं रविवार को संपन्न हुई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में ठियोग शिक्षा खंड के 28 स्कूलों के 588 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान दिनेश जोगटा ने समापन समारोह की अध्यक्षता की और विजेता, उपविजेताओं को ट्रॉफी व पुरस्कार बांटे।
छात्र वर्ग वॉलीबॉल में एमपीएस फागू , कबड्डी में डीएवी ठियोग, खो-खो में ब्वायज ठियोग प्रथम स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गान, समूह गान में बथलावग स्कूल विजेता रहा। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में वॉलीबॉल में सरोग, कबड्डी में एमपीएस चियोग, खो-खो में जुग्गर व सांस्कृतिक कार्यक्रम में चियोग, समूह गान में बथलावग और एकांकी में एमपीएस फागू प्रथम स्थान पर रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। खेल प्रतियोगिता के दौरान सहयोग और शांति बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जोन समन्वयक ओपी शर्मा, पूर्व जिप सदस्य सोहन ठाकुर, पूर्व प्रधान गीता राम वर्मा, मोहनलाल चंदेल, शिवदत शर्मा, हीरा सिंह जगटा, सतीश जगटा, गोपाल शर्मा, शिव सिंह जगटा, महेन्द्र वर्मा, महिला मंडल बखोग, एसएमसी के सभी सदस्य , पाठशाला के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।