बिहार के आरा जिले में एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है. यहां के शांति मेमोरियल हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है जिसकी वजह से पूरा परिवार काफी खुश है.
महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म
दरअसल, बक्सर जिले के छोटकी नैनीजोर गांव के रहने वाले भरत यादव की 32 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था. ज्ञानती ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. पिता भरत यादव काफी खुश हैं. वहीं नवजात चारों बच्चे और महिला स्वस्थ हैं.
महिला चिकित्सक डॉक्टर गुंजन सिंह और उनके पति डॉ. विकास सिंह ने सिजेरियन डिलीवरी की मदद से सफल डिलीवरी कराई है. अल्ट्रासाउंड के जरिए यह बात पता चली थी महिला के गर्भ में एक साथ चार बच्चे पल रहे थे, हालांकि इसका किसी को अंदाजा नहीं था चारों बच्चे लड़के हैं. वहीं खबर फैलते ही लोग अस्पताल में बच्चों को देखने के लिए आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर गुंजन सिंह सफल ऑपरेशन के बाद काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उनके हॉस्पिटल में ऐसा पहली बार हुआ कि एक साथ चार बच्चे का जन्म हुआ है. वहीं बच्चों के पिता भरत यादव ने बताया कि हमारे पहले से एक लड़का और एक लड़की थे, अब चार लड़कों का एक साथ जन्म हुआ है हम काफी खुश हैं. सबसे बड़ी ख़ुशी इस बात की है कि बच्चे और पत्नी सुरक्षित हैं.