चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ साउथ अफ्रीका ने खेल कर दिया। उन्होंने बाबर सेना को 1 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस हार के बाद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।
अफ्रीकी टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई। वहीं पाकिस्तान और ज्यादा दिक्कत में आ गई। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच रहा। जब तक केशव महाराज ने चौका नहीं लगा दिया तब तक किसी को नहीं पता था कि कौन जीतने वाला है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के मुंह से मैच छीन लिया।
लगातार चौथी हार के बाद पाकिस्तान छठे स्थान पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना काफी ज्यादा जरूरी था। हालांकि अब भी बाबर सेना सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर सकती है। लेकिन उन्हें दूसरी टीमों पर काफी ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा।
इस तरह से अब भी पाकिस्तान बना सकती है सेमीफाइनल में जगह
पाकिस्तान को अपने तीनों मैच बड़े मार्जिन के साथ जीतने होंगे। उनका शेड्यूल इस प्रकार है-
31 अक्टूबर, बांग्लादेश
4 नवंबर, न्यूजीलैंड
11 नवंबर, इंग्लैंड
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले 4 में से 3 मुकाबले जीतने होंगे। उन्हें न्यूजीलैंड को हराना होगा और सभी अन्य मैच हारने होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 8 पॉइंट के साथ लीग स्टेज खत्म करेगी जबकि पाकिस्तान 10 अंक के साथ।
वहीं न्यूजीलैंड को बचे हुए अपने सारे मैच हारने होंगे जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान को अपने-अपने 4 मैचों में से कम से कम 2 मुकाबले हारने होंगे। ऐसे में कीवी टीम के लीग स्टेज के बाद 8 पॉइंट ही रह जाएंगे जबकि बाबर सेना 10 पॉइंट तक आ जाएगी। वहीं अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 10 अंक पर टाई हुआ तो उन्हें उम्मीद करनी होगी की कई मैच उनके हक में जाए और उनकी नेट रन रेट काफी बेहतर हो।