हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने शुक्रवार शाम कॉलेज कैडर में हिन्दी विषय के सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor of Hindi) का अंतिम परिणाम जारी किया। इस परीक्षा को पच्छाद की बेटी व नाहन की पुत्रवधू ‘रीना शर्मा’ ने भी सफलता हासिल की है। पच्छाद उपमंडल में कनलोग गांव में बाबू राम शर्मा के घर में जन्मीं रीना का विवाह शहर के जाने-माने कारोबारी सुरेंद्र कुमार सैनी के बड़े बेटे इंजीनियर मुकुल सैनी से हुआ था।
शादी के बाद पति मुकुल सैनी की प्रेरणा से रीना ने लक्ष्य को भेदने का निर्णय लिया। सहायक प्रोफेसर बनने से पहले रीना शर्मा शिक्षा विभाग में कई पदों पर चयनित हुई। फरवरी 2019 में भाषा अध्यापक के पद पर चयन हुआ था। कुछ ही समय बाद नवंबर 2019 में पुनः आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर रीना ने टीजीटी आर्टस (TGT Arts) का पद हासिल कर लिया।
इसके बाद भी रीना ने अपनी यात्रा को जारी रखा। नवंबर 2021 में हिन्दी विषय की स्कूल प्रवक्ता बनने में सफल हो गई थी। मौजूदा में रीना शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोकियो में स्कूल प्रवक्ता (School Lecturer) के पद पर सेवाएं प्रदान कर रही है। बता दें कि रीना ने 6 बार नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 3 बार सैट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। रीना ने सफलता का श्रेय परमपिता परमात्मा, गुरुजनों व शिक्षकों के अलावा पति मुकुल सैनी को दिया है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बता दें कि रीना के पति इंजीनियर मुकुल सैनी सौम्य व हंसमुख स्वभाव के कंप्यूटर कारोबारी हैं। कारोबार में गुणवत्ता को प्राथमिकता देने वाले मुकुल सैनी सिद्धांतों से समझौता करने को तैयार नहीं होते।
रीना का कहना था कि मातृभाषा से बचपन से ही लगाव रहा है। इसी क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती थी। भाषा अध्यापक से कैरियर शुरू करने के बाद अब अंतिम मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि सेवारत रहने के दौरान वो छात्रों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।