कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन बनने के बाद इसके नजदीक बस अड्डा बनाए जाने की कवायद शुरू हो रही है। इस बस अड्डे को अपनी पंचायत में बनाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत कोठीपुरा के प्रतिनिधियों ने पंचायत प्रधान पिंकी देवी की अगुवाई में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि इस फोरलेन के तहत बड़ा बस अड्डा भगेड़ में और मिनी बस अड्डा भराड़ी में बनाया जाना प्रस्तावित है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत कोठीपुरा के तहत पालंगरी बरवारी में इसके लिए उपयुक्त जमीन है तथा ग्राम पंचायत यहां पर बस अड्डा बनाए जाने पर जिला प्रशासन को पूरा सहयोग व समर्थन प्रदान करने को तैयार है। तर्क दिया है कि भराड़ी में मिनी बस अड्डा बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं है। कोठीपुरा व पडलग की दूरी भराड़ी से मात्र एक किलोमीटर है। यहां से जिला मुख्यालय के लिए सड़क उपलब्ध है। साथ ही यह क्षेत्र नयनादेवी विस क्षेत्र को पुल के माध्यम से फोरलेन को जोड़ता है।
शिमला-मटाैर फोरलेन भी इसी क्षेत्र से प्रस्तावित है जबकि एम्स भी यहां से मात्र दो किलोमीटर दूर है जबकि भानुपल्ली-बैरी रेल लाईन के तहत जगातखाना में बन रहा जंक्शन की दूरी भी यहां से केवल तीन किलोमीटर है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस स्थान पर बस अड्डा बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सरकारी भूमि उपलब्ध है। वहीं, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि वह सोमवार को संबंधित क्षेत्र का दौरा कर स्वयं इसका आकलन करेंगे।