बुधवार को प्रेस क्लब भवन में डायनामिक युवा मंडल नाहन द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें हिमाचल लोक उत्सव 2023 को लेकर जानकारी साझा की गई।
डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल लोक उत्सव 2023 का आयोजन 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किया जा रहा है, जिसमें 4 सांस्कृतिक संध्याएं 4 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश व जिला सिरमौर के नामी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हिमाचल लोक उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 400 युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने को मंच मिलेगा।
ओपी ठाकुर ने बताया कि हिमाचल लोक उत्सव 2023 में भाग लेने से पहले प्रतिभागियों को 28 नवंबर को PWD रेस्ट हाउस में ऑडिशन देने होंगे। अंतिम ऑडिशन 29 नवंबर को होगा जिसकी फीस 100/- रूपये होंगी। प्रतिभागियों को दो दिन ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा जो युवा ऑडिशन में चयनित होंगे। केवल उन्ही युवाओं को हिमाचल लोक उत्सव में मौका मिलेगा।
ओपी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल लोक उत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में 04 नवंबर को हिमाचल के प्रसिद्ध गायक हनी नेगी, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 5 नवंबर को भारत के प्रसिद्ध शो इंडियाज गोट टैलेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड सिंगर राजीव थापा, तीसरी सांस्कृतिक संध्या 6 नवंबर को सिरमौरी नाईट के स्टार कलाकार अजय चौहान (नाटी star), तथा अंतिम सांस्कृतिक संध्या 7 नवंबर को हिमाचल के सुप्रसिद्ध स्टार सिंगर कुलदीप शर्मा होंगे।
ओपी ठाकुर ने कहा कि डायनामिक युवा मंडल का प्रमुख लक्ष्य युवाओं को उचित मंच प्रदान करना है जिससे हिमाचल लोक उत्सव में लोगों का मनोरंजन होगा। इस मौक़े पर डायनामिक युवा मंडल के सचिव सतीश राणा, सहसचिव योगेश ठाकुर, इवेंट मैनेजररोहित गौड़ व नवीन ठाकुर, ऑडिशन मैनेजर विक्रम शर्मा व विवेक इत्यादि उपस्थित रहे।