World Cup 2023 में कई बड़े उलटफेर हो रहे हैं. 23 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस हार ने पाकिस्तान के फैन्स को जितना नाराज़ किया उतना ही ख़ुश अफ़ग़ानिस्तान की टीम और उनके फ़ैन्स थे.
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान की ये पहली World Cup जीत थी. पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 283 ही बना सकी जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने 1 ओवर रहते 286 रन बना दिए. पाकिस्तान के गेंदबाज़ अफ़ग़ानिस्तान के सिर्फ़ 2 ही विकेट ले पाए.
अफ़ग़ानिस्तान की जीत पर याद आये अजय जडेजा
अफ़ग़ानिस्तान की इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का नाम ट्रेंड होने लगा. इस वर्ल्ड कप में वो ही अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम के कोच हैं. जीत के बाद उनका सेलिब्रेशन भी टीवी पर दिखाया गया.
पाकिस्तान को पहले भी हराया था, आज भी हरा रहे हैं अजय जडेजा
अफ़ग़ानिस्तान की इस जीत के बाद फ़ैन्स जडेजा की पुरानी फोटोज़ शेयर करने लगे जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को हराया था. कई फैंस ने लिखा कि जडेजा ने पहले भी पाकिस्तान को हराया था और अब कोच बन कर भी उन्हें हरा रहे हैं.