हिमाचल में 2 दिन खराब रहेगा मौसम, तापमान में आएगी गिरावट

हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को मौसम थोड़ा खराब रहेगा। जिसके चलते मध्यम और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। 25 अक्तूबर से प्रदेश में मौसम कुछ दिन साफ़ रहने के बाद 29 अक्तूबर को फिर से बिगड़ने वाला है। हालांकि इस दौरान मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। फिलहाल तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। शिमला का अधिकतम 19.3 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में सबसे कम -0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।