Where Are Mr. India Kids?: Mr. India के वो 9 चेहरे जिन्होंने जीता था सबका दिल, आज कहां हैं, क्या पार्ट 2 में नजर आएंगे?

Indiatimes

1987 में शेखर कपूर के निर्देशन और बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. सलीम-जावेद की जोड़ी द्वारा लिखी गई इस फिल्म की कहानी बिना VFX के शूट हुई थी. इसके बावजूद फिल्म ने लाखों सिनेमा प्रेमियों का दिल जीता था. 3 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म का हर चेहरा आज भी हमारे ज़ेहन में ताजा है.

36 Years Later, Anil Kapoor Reprises His Iconic Mr. India Character & Fans Are Craving A SequelTwitter

फिल्म के नायक अरुण के अलावा मोगैंबो, डागा, तेजा, कैलेंडर, मिस्टर गायतोंडे, रूपचंद, माणिकलाल और इस फिल्म के बाल-कलाकारों ने अपने अभिनय से जनता का दिल जीत लिया था. इन सबकी वजह से ही आज 36 साल बाद भी लोगों को इसके सीक्वल का इंतजार है. इस फिल्म के बारे में याद करते हुए आपने कभी ये सोचा है कि इसमें नजर आए चेहरे आज कहां हैं? चलिए आज मिस्टर इंडिया की यादें ताजा करते हुए जानते हैं कि इस फिल्म में अभिनय करने वाले लोग आज कहां हैं:

1. अहमद ख़ान

Where are mr india 9 Characters will they available for part 2  Twitter

मिस्टर इंडिया में एक अनाथ बच्चे का किरदार निभाने वाले अहमद खान ने 1988 में आई आज के अंगारे में भी बतौर बाल कलाकार काम किया था. आज बॉलीवुड में मशहूर कोरियोग्राफ़र, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और लेखक के तौर पर पहचान बना चुके अहमद ने ‘लकीर’, ‘फुल एंड फ़ाइनल’, ‘बाग़ी 2’ और ‘बाग़ी 3’ जैसी कई फ़िल्मों को निर्देशन किया है.

2. आफ़ताब शिवदासानी

Where are mr india 9 Characters will they available for part 2  Twitter

आफ़ताब शिवदासानी सिनेमा जगत का ए जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने भी इस फिल्म में अरुण के सहारे पल रहे अनाथ बच्चों में से एक का किरदार निभाया था. ‘मिस्टर इंडिया’ के साथ ही उन्होंने ‘शहंशाह’, ‘चालबाज़’, ‘अव्वल नंबर’, ‘सीआईडी’ और ‘इंसानियत’ जैसी फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया. आफताब ने बतौर हीरो 1999 में आई ‘मस्त’ फ़िल्म से अपना डेब्यू किया. आफ़ताब अब तक 30 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

3. बेबी ज़ीनत

बेबी ज़ीनत ने इस फ़िल्म में सबसे बड़ी बच्ची कुम्मी का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म से पहले ज़ीनत 1983 की ‘पुकार’, और 1984 में आई फिल्म ‘घर एक मंदिर’ में भी काम कर चुकी थीं. मिस्टर इंडिया के बाद उन्होंने 1989 में ‘ऐलान ए जंग’ और 1989 में ही आई ‘शुक्रिया’ फ़िल्म में अभिनय किया. इन फिल्मों के बाड वह सिनेमा जगत का हिस्सा नहीं रहीं.

4. मास्टर समीर

अरुण भईया (अनिल कपूर) ने अपने सबसे बड़े रहस्य को सिर्फ एक ही शख्स के साथ साझा किया. वो था ‘जुगल’, सभी अनाथ बच्चों में से एक जुगल अरुण का सबसे भरोसेमंद और विश्वासपात्र साथी था. इस किरदार को मास्टर समीर ने निभाया था. इसके बाद समीर को ताकतवार और परिंदा फिल्म में अभिनय करते देखा गया था. परिंदा में उन्होंने युवा किशन (जैकी श्रॉफ़) की भूमिका निभाई थी.

5. करण नाथ

2001 में ‘पागलपन’ फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू करने वाले करण नाथ ने मिस्टर इंडिया में करण किरदार ही निभाया था. करण को ये दिल आशिक़ाना फ़िल्म से असली पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने ‘एलओसी कारगिल’, ‘तुम’, ‘तेरा क्या होगा जॉनी’ और ‘गन्स ऑफ़ बनारस’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया.

6. हुज़ान खोदैजी

मिस्टर इंडिया की वो प्यारी सी बच्ची ‘टीना’ आप सबको याद होगी. ये किरदार हुज़ान खोदैजी ने निभाया था. आज वह 40 साल की उम्र पार कर चुकी हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. Mr. India में काम करने के बाद हुज़ान ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. वो आज मशहूर एडवरटाइजिंग कंपनी ‘लिंटास’ में एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव हैं.

7. श्रीदेवी

भले ही आज मिस्टर इंडिया के फैंस इसके सीक्वल में पुराने सितारों को ही देखना चाहते हों लेकिन इनमें से कई सितारे आज हमारे बीच नहीं हैं. इनमें सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का, जिन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ में सीमा सोनी का किरदार निभाया था. 2018 में श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गईं. ऐसे में जब भी इस फिल्म का सीक्वल बनेगा वो श्रीदेवी के बिना अधूरा ही लगेगा.

8. मोगैम्बो

Anupam Kher Mogambo Mr India.Twitter

फिल्म में मिस्टर इंडिया यानी अरुण भईया के बाड अगर किसी किरदार को पसंद किया गया तो वो था मोगैम्बो का किरदार. ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ कहने वाले अमरीश पुरी भी 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह गए. फिल्म के फैंस के लिए उनके बिना ‘मिस्टर इंडिया 2’ की कहानी अधूरी रहेगी.

9. सतीश कौशिक

This Viral Video Of Anil Kapoor Crying Inconsolably For Satish Kaushik Will Leave You In TearsInstagram/Anilskapoor

अरुण के गरीबी के साथी कैलेंडर ने इस फिल्म में लोगों का दिल जीत लिया था. इस किरदार को निभाने वाले सतीश कौशिक भी मार्च, 2023 में इस दुनिया को अलविदा कह गए.