सैनिक कल्याण प्रशासनिक बैठक स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई सम्पन, रेस्ट हाउस और सैनिक विश्राम गृह में होगा सुविधाओ का विस्तार

सैनिक कल्याण प्रशासनिक मीटिंग का आयोजन जिला सोलन के रेस्ट हाउस में कर्नल डॉक्टर धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज की बैठक में सैनिक विश्राम गृह में जो कमियां रह गई है उन्हें जल्द से जल्द पूरी करने को लेकर चर्चा की गई और साथ ही ओल्ड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भी बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाएगा उनका कहना है कि सोलन में कई विकास कार्य बीच में ही अधूरे रह गए हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा शहर में पार्किंग का अभाव है जल्द से जल्द नहीं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा और साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि शामती बायपास रोड पर भी रोड के दोनों साइड पैदल चलने वाले बात का निर्माण कार्य करवाना था परंतु वह कार्य भी अभी रूका हुआ है इन सभी विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द करवाने की दिशा में अब कार्य किया जायेगा