हिमाचल में अब खत्म होने लगा बीन और शिमला मिर्च का सीजन
हिमाचल में अब सब्जियों का सीजन समापन की ओर पहुंचने वाला है जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे सब्जियों की फसले भी अब खत्म होती जा रही है। इस वर्ष किसानों को सब्जियों का सीजन शुरू होते ही काफी अच्छे दाम मिले थे टमाटर ने तो कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े इन दिनों भी अगर सब्जियों के दामों की बात करें तो लगभग 30 से ₹40 तक अभी भी सब्जियां बिक रही है।
सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी नरेंद्र का कहना है कि बीते कुछ दिनों से शिमला मिर्च और बीन के किसानों को काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं आज भी शिमला मिर्च ₹10 से ₹40 तक गई और वहीं अगर बात बिन की करें तो बीन आज 38 से ₹40 तक बिकी। उनका कहना है कि ठंड अब शुरू हो चुकी है और धीरे-धीरे अब लोकल सब्जियां खत्म होती जा रही है परंतु अभी भी किसानों को अपनी उपज के काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं।