27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक होगा वोटर सूची में पंजीकरण : संजीव धीमान

 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सराहां डॉ संजीव कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत 55-पच्छाद (अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्त सभी डेजिग्नेटिड अधिकारी 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसंबर, 2023 तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाताओं से फॉर्म 6, 6ए, 6बी, 7 व 8 में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान नये वोट बनाने, नाम का शुद्धिकरण, वोट कटवाने आदि प्रक्रियाएं की जाएंगी।

पुनरीक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संशोधन से संबंधित अभिलेख सभी डेजिग्नेटिड अधिकारियों द्वारा 11 दिसंबर, 2023 को संबंधित पर्यवेक्षकों के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की मदद से दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सीईओ द्वारा दो रविवार और शनिवार 4 व 5 और 18 और 19 नवंबर, 2023 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को या उससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक अपने पोलिंग बूथ पर अधिकारियों के पास अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

संजीव धीमान ने बताया कि नियुक्त बूथ स्तर के अधिकारी डेजिग्नेटिड अधिकारियों द्वारा प्राप्त दावों और आपत्तियों को सत्यापित करने और विभिन्न एसएसआर-2024 से संबंधित रिपोर्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के लिए उत्तरदायी होंगे। पर्यवेक्षक बूथ स्तर के अधिकारियों और डेजिग्नेटिड अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में किए गए सभी कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखेंगे और उन्हें प्रपत्र -6, 6ए, 6बी, 7 व 8 की प्रति और साप्ताहिक सूचना प्रत्येक सोमवार को निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए नियुक्त मतदान केन्द्र संख्या 55/1 से 55/57 तक के सभी पर्यवेक्षक, डेजिग्नेटिड अधिकारी और बीएलओ के रूप में तैनात अधिकारियों को अम्बेडकर भवन राजगढ़ में 25 अक्टूबर 2023 को 11 बजे विशेष सारांश पुनरीक्षण-2024 हेतु रिहर्सल करवाया जाएगा और 55/58 से 55/124 तक नियुक्त अधिकारियों को जंज घर सराहां में 26 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा।