किरतपुर-मनाली फोरलेन पर दुर्घटना संभावित “स्पॉट” पर यहां बनेगा Flyover

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक्सीडेंट प्रोन एरिया और ट्रैफिक जाम का स्पॉट बन चुके मंडी के डडौर चौक पर अब एनएचएआई (NHAI) ने फ्लाईओवर (Flyover) बनाने की योजना तैयार की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 20 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है। प्रपोजल मंत्रालय को भेज दिया गया है।

बता दें कि डडौर चौक एक ऐसा चौक हैं, जहां से मंडी, सुंदरनगर, नेरचौक, रिवालसर, सरकाघाट और गोहर-चैलचौक के लिए सड़कें जाती हैं। वाहनों की क्रॉसिंग(Vehicle crossing)  के लिए उचित व्यवस्था नहीं है, इस कारण रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती हैं साथ ही लंबा जाम भी लग जाता है। हालांकि एनएचएआई ने इस चौक को विजिवल बनाने की कोशिश की है। ढेरों साइन बोर्ड (Signboard) लगा दिए हैं, लेकिन इससे भी स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। लिहाजा एनएचएआई ने फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया है।

वहीं, स्थानीय लोग लंबे समय से यहां पर फ्लाईओवर बनाने की मांग उठा रहे हैं।  स्थानीय निवासी पूर्ण चंद और प्रकाश चंद ने बताया कि डडौर चौक पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं और लंबा जाम भी लग रहा है जिससे उन्हें आने-जाने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इन्होंने सरकार से डडौर चौक पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर बनाने की मांग उठाई है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि 20 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की प्रपोजल भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।