World Safest Countries: ये हैं Remotely काम करने के लिए दुनिया के 10 सबसे अधिक सुरक्षित देश

Indiatimes

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे देशों की सूची लेकर आए हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर हैं, और Remotely काम करने के लिए दुनिया के सबसे अधिक सुरक्षित देश माने जाते हैं. साइबर सुरक्षा कंपनी नॉर्डलेयर ने हाल ही में अपनी दूसरा ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स (GRWI) जारी की, जिसमें इन देशों का नाम शामिल हैं. तो आइए जानते हैं वो कौन-कौन से देश हैं.

Global Remote Work Index (GRWI) क्या है?

wfhrepresentational picture

Global Remote Work Index की लिस्ट साइबर सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा, डिजिटल और भौतिक अवसंरचना और सामाजिक सुरक्षा जैसे मानदंडों के आधार पर तैयार की जाती है. Remotely काम करने की बात करें तो ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स (जीआरडब्ल्यूआई) में भारत 64वें स्थान पर है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 पायदान नीचे है.

Remotely काम करने के लिए दुनिया के सबसे सुरक्षित देश

WFH Shutterstock

1. डेनमार्क

2. नीदरलैंड

3. जर्मनी

4. स्पेन

5. स्वीडन

6. पुर्तगाल

7. एस्तोनिया

8. लिथुआनिया

9. आयरलैंड

10. स्लोवाकिया