गेंद ‘वाइड’ होते ही विराट का उतरा चेहरा, फिर अंपायर की कुटिल मुस्कान और अनुष्का शर्मा भी हो गईं खुश

भारत के बांग्लोदश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली शतक के करीब थे तभी खूब ड्रामा हुआ। नसुम की गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया और दावा किया जा रहा है कि जानबूझकर ऐसा किया। इस पर कोहली हैरान रह गए और शतक पूरा होने के बाद अनुष्का शर्मा का भी रिएक्शन आ गया है।

पुणे: विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी, जबकि विराट कोहली को 48वें वनडे को पूरा करने के लिए 3 रन चाहिए थे। 42वां ओवर था। गेंद नसुम अहमद के हाथ में थी। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने उन्हें विराट कोहली को शतक से रोकने की जिम्मेदारी थी। पहली ही गेंद पर लेग स्टंप से बाहर निकल गई और कोहली अवाक थे। पहली बार वह चाहते थे कि अंपायर गेंद को वाइड न दे। उनका चेहरा उतर गया था तभी अंपायर ने एक कुटिल मुस्कान दी और भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न मनने लगा। कोहली के जान में जान आई। अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इसे लीगल डिलीवरी करार दी। दूसरी ओर, अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी आ गया है। उन्होंने भारत को जीत और कोहली को शतक की बधाई दी है।
दरअसल, नसुम की गेंद लेग स्टंप से बाहर थी और विराट कोहली ने छोड़ दिया था। अब अंपायर के ऊपर था कि वह गेंद को वाइड दें, लेकिन उन्होंने इसे वाइड नहीं दिया। अगली गेंद पर कोहली ने कोई रन नहीं लिया, जबकि ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय स्टार बल्लेबाज ने लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए बाउंड्री के बाहर डिपॉजिट कर दिया। इस तरह से कोहली का 48वां शतक और भारत की जीत दोनों सुनिश्चित हो गई थी।

यहां अगर अंपायर गेंद को वाइड करार देते तो भारत को जीत के लिए एक रन की ही जरूरत होती। हो सकता है कि अगली गेंद भी जानबूझकर वाइड डाली जाती, लेकिन यहां नसुम की भी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने लीगल डिलीवरी की। कोहली को शतक पूरा करने का मौका मिल गया। सोशल मीडिया पर वाइड पर अंपायर के फैसले को लेकर कोहराम मचा हुआ है।

anushka

इस लगभग 3 मिनट के दौरान कोहली को चेहरा कई रंग में दिखाई दिया। जब गेंद लेग स्टंप से बाहर निकली तो वह पूरी तरह निराश हो गए थे, लेकिन अगले ही पल अंपायर के फैसले पर उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान के भाव थे। दूसरी छोर पर केएल राहुल ने गजब का साथ दिया। उन्होंने पूरी कोशिश की कि कोहली शतक पूरा करें। यह होना भी चाहिए था। इसलिए नहीं कि शतक के करीब बल्लेबाज विराट कोहली थे। यह इसलिए भी होना जरूरी था कि कोई भी बल्लेबाज हर मैच में ऐसी पारी नहीं खेलता है। जब कोई बल्लेबाज निजी कीर्तिमान और टीम को जीत दिलाने के करीब है तो उसे मौका मिलना चाहिए।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट पर 256 रनों पर रोकने के बाद 3 विकेट पर 261 रन बनाते हुए जीत हासिल की। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में पहले रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 53 रन ठोके। विराट कोहली 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल 34 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।