#Nahan : आदर्श विद्या निकेतन स्कूल की “सूर्यांशी” शतरंज में बनी सिरमौर चैंपियन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉय स्कूल में वीरवार को जिला स्तरीय अंडर 19 गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (AVN Senior Secondary School) में 12वीं कक्षा की छात्रा सूर्यांशी ने चैंपियन बनकर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य केके चन्दोला ने बताया कि सूर्यांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सुर्यांशी अब राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सिरमौर की शतरंज टीम का नेतृत्व करेंगी। इससे पहले भी सुर्यांशी शतरंज के खेल में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुकी है।

सुर्यांशी ने  माता-पिता , प्रधानाचार्य और विद्यालय के अध्यापक गणों का मार्गदर्शन पर धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य केके चन्दोला के अनुसार इस प्रतियोगिता में विद्यालय से अनन्या, सिमरन,अंजली और वंशिका ने भी भाग लिया और संतोषजनक प्रदर्शन किया।

शतरंज प्रतियोगिता में जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, विद्यार्थियों,अभिभावकों को बधाई दी और सूर्यांशी को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।