World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए। डीआरएस भी उन्हें नहीं बचा पाया लेकिन आउट होने के बाद वॉर्नर ने आपा खो दिया। स्क्रीन पर आउट का डिस्प्ले होने ही वॉर्नर ने बल्ला पैड पर मारने के बाद अंपायर पर चिल्लाना शुरू कर दिया।
अंपायर पर भड़के वॉर्नर
स्क्रीन पर जैसे ही ऑनफील्ड कॉल आया, डेविड वॉर्नर अंपायर पर भड़क गए। पहले उन्होंने गुस्से में अपने पैड पर बल्ला मारा। इसके बाद अंपायर की तरफ देखकर चिल्लाने लगे। श्रीलंका के दिलशान मदुशंका की उतनी ऊंची नहीं उछली जितनी वार्नर ने उम्मीद की थी। इसकी वजह से वह उनके बल्ले को छकाते हुए पैड से टकरा गई। ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा सकती थी, लेकिन अपील पर अंपायर जोएल विल्सन ने अपनी उंगली खड़ी कर दी।
वॉर्नर पर होगा एक्शन?
इस मामले पर डेविड वॉर्नर के खिलाफ कार्रवाई होने की पूरी संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पर बैन लगने की उम्मीद तो काफी कम है लेकिन उनका मैच फीस जरूर काटा जा सकता है। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत अंपायर के फैसले से अत्यधिक, स्पष्ट निराशा के लिए खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
मैच में क्या-क्या हुआ
लेग स्पिनर एडम जम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलया ने श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में महज 209 रन पर समेट दी। सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शरूआत की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरे हुए मुकाबले को 36वें ओवर में अपने नाम कर लिया जोश इंगलिस ने नाबाद 58 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए।