जुलाई अगस्त में आई आपदा से बंद पड़ी नालियां अभी तक साफ नहीं करवा सकी निगम
सोलन शहर में नगर निगम की व्यवस्था पर दिन प्रतिदिन अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं शहर वासियों का कहना है कि नगर निगम अपना कार्य सही से नहीं कर पा रही जिसके चलते शहर अब गंदगी का ढेर बन चुका है
शहर वासियों का कहना है कि जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं नगर निगम घर-घर जाकर तो कूड़ा उठा रही है परंतु सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी उसी तरह से गंदगी पड़ी रहती है जिससे बीमारियों के साथ-साथ शहर की छवि भी खराब हो रही है और उसकी और नगर निगम कोई ध्यान नहीं देती।
सोलन के स्थानीय निवासी विजय का कहना है कि शहर में जगह-जगह गंदगी पड़ी रहती है क्या वह गंदगी नगर निगम को नहीं दिखाई देती अधिकतर जगह शहर में जुलाई अगस्त में आई आपदा से जो नालिया बंद पड़ी हुई थी वह आज तक भी बंद ही है नगर निगम व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित होती नजर आ रही अगर ऐसा ही रहा तो जो लोग बाहर से इन दिनों घूमने आते है वह शहर की क्या छवि लेकर जाएंगे निगम को अपनी व्यवस्था में सुधार करना चाहिए ताकि शहर को साफ स्वच्छ बनाया जा सके ।