हिमाचल के टमाटर को तो इस बार शुरवाती दिनों में ही रिकॉर्ड्टोड दाम मिलें थे टमाटर के बाद अब कुल्लू के अनार के दाम भी दिन प्रतिदिन आसमान छूने लगे है इस समय कुल्लू अनार को 350रुपए प्रति किलो तक दाम मिल रहे है।तो वहां दूसरी ओर अगर सब्जियों के दामों की बात करें तो उसमे दिन प्रतिदिन गिरावट आनी शुरू हो गई है बीते कल जहां सब्जियों को काफी अच्छे दाम मिले थे परंतु आज दामों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है और अभी आगे भी सब्जियों के दामों में गिरावट आ सकती क्योंकि पंजाब से अब भारी मात्रा में सब्जियों का स्टॉक सब्जी मंडी पहुंचना शुरू हो गया है ।
जहां टमाटर के दाम में आज थोड़ी वृद्धि देखने को मिली तो वही अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट भी आई सब्जी मंडी सोलन में आज टमाटर ₹600 प्रति क्रेट तो बीन 49रुपए प्रति किलो तक बिकी शिमला मिर्च की भी अच्छी क्वालिटी ना पहुंचने के चलते दामों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली मंडी व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि अभी नवरात्रों के दिनों में सब्जियों के दामों में गिरावट ही देखने को मिलेगी उसके बाद थोड़ी दामों में वृद्धि होने की उम्मीद है।