16 अक्टूबर, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को ICC World Cup 2023 में पहली जीत मिली. पैट कमिन्स की कप्तानी में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लखनऊ के मैदान में श्रीलंका को 5 विकेट्स से हराया. इस टूर्नामेंट में ये ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच था, पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. मैच तो ऑस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन बैटर डेविड वॉर्नर ने दिल जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना स्टेडियम में खेला गया मैच काफ़ी अहम था. गौरतलब है कि बारिश मैच में खलल डाल रही थी. बारिश इतनी तेज़ थी की मैच रोकना पड़ा.
डेविड वॉर्नर ने की ग्राउंड्समैन की मदद
श्रीलंका को हराकर 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता. गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर ने फ़ैन्स का दिल जीत लिया. लखनऊ के मैदान में ग्राउंड्समैन कवर खींचकर पिच को बचाने की कोशिश कर रहे थे. डेविड वॉर्नर ग्राउंड्समैन की मदद करते नज़र आए. बाकी खिलाड़ी मैदान से दौड़कर अपने कमरे में चले गए. वॉर्नर ने मैदान पर रहकर ही ग्राउंड स्टाफ़ की मदद की.
बता दें कि बारिश शुरू होने से पहले वॉर्नर को घुटने पर चोट आई थी. इसके बावजूद उन्होंने स्टाफ़ की तरफ़ मदद का हाथ बढ़ाया.
वॉर्नर ने फ़ैन्स का दिल जीत लिया
डेविड वॉर्नर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बहुत से फ़ैन्स उनकी दिलेरी के कायल हो गए.
ये पहली बार नहीं है जब वॉर्नर ने ग्राउंड्समैन की मदद की हो. पहले भी वो अपने मददगार स्वभाव की वजह से इंटरनेट पर छाए थे.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच की बात करें तो ये टूर्नामेंट का 14वां मैच था. ऑसीज़ पहले गेंदबाज़ी करने उतड़े. Pathum Nissanka और Kusal Perera की जोड़ी ने 125 रन की साझेदारी की. फिर लगातार विकेट्स गिरते गए और 5 बार विश्व विजेता रह चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गेम में वापसी की.
32वें ओवर में बारिश होने लगी और मैच रोकना पड़ा. पिच को बचाने के लिए ग्राउंड्समैन कवर्स लेकर दौड़े और डेविड वॉर्नर ने तभी उनकी मदद की.