खाकी सिर्फ बदमाशों, और अपराधियों के लिए खौफ का नाम ही नहीं है, बल्कि उसका दूसरा रूप लोगों की भलाई भी करना है. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से खाकी की एक ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जहां पेड़ के नीचे ‘पुलिस सर’ की पाठशाला चलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली में तैनात कांस्टेबल मोहम्मद जाफर ने जरूरतमंद, और गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षित करने का बीड़ा उठा रखा है.
यूपी के गोंडा में चलती है ‘पुलिस सर’ की पाठशाला
विज्ञान वर्ग से ग्रेजुएशन करने वाले सिपाही मोहम्मद जाफर अपनी ड्यूटी से समय निकालकर रोजाना अपनी पाठशाला में बच्चों को पढ़ाते हैं. इस दौरान उनके पास तक़रीबन 100 बच्चे पढ़ने आते हैं. सिपाही मोहम्मद जाफर कक्षा 1 से लेकर 10 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं, और उनको नवोदय की तैयारी भी करवाते हैं. जाफर बच्चों को अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान समेत कई अन्य विषय पढ़ाते हैं.
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर चुके हैं मोहम्मद जाफर
मीडिया से बातचीत के दौरान सिपाही जाफर बताते हैं कि उनका सिविल सर्विसेज में जाने का सपना अधूरा रह गया. उनका सपना है कि उनका पढ़ाया हुआ कोई बच्चा सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफल हो. अगर ऐसा होता है तो उन्हें इससे आत्मसंतुष्टि मिलेगी. वो नियमित रूप से सुबह, और शाम को चौकी के बगल पेड़ के नीचे अपनी पाठशाला चलाते हैं. सुबह होते ही बच्चे इनके पास पढ़ने के लिए आ जाते हैं.