अतिक्रमणकारियो पर तंज कस रही निगम,दुकान से बाहर सामान लगाने वालो के होंगे चालान

सोलन शहर में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए निगम ने फिर से अपनी मुहिम पिछले कल से शुरू कर दी है और आज भी बढ़ती अतिक्रमण की समस्या पर लगाम लगाने के लिए निगम ने बड़ी कार्यवाही अमल में लाई व्यापारियों को दिया निर्देश की दुकान से अंदर ही लगे अपना सामान अब रोजाना इसी तरह की कार्यवाही अमल में लाएगी नगर निगम

बढ़ती अतिक्रमण की समस्या को कम करने के लिए निगम ने अब कड़ी कार्यवाही अमल में लाने शुरू कर दी है  जो व्यापारी  दुकान के बाहर सामान लगा रहे है उनको चेतावनी भी दी जा रही है निगम से आए अतिक्रमण अधिकारी दीप हंस का कहना है कि बाजार में कुछ गिने चुने व्यापारी ही अपना सामान दुकान से बाहर लगा रहे है आज उन्हें सिर्फ चेतावनी दी गई है अगर भविष्य में भी वह अपना सामान सड़क पे लगाते है तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही निगम अमल में लाएगी।

उनका कहना है की आज मॉल रोड ,अपर बाजार , लोअर बाजार ,गंज बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही  की गई बाजार की गलियां तंग होने के चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर जो गिने चुने व्यापारी भविष्य में भी सामान दुकान के बाहर लगाते है तो उनका चालान भी किया जायेगा।