देश के पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। इन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और कांग्रेस पार्टी भाजपा के विकल्प के रूप में इन चुनावों में उतरेगी। यह बात मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व मध्यप्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक कुलदीप राठौर ने मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।
बता दें कि कुलदीप राठौर हिमाचल प्रदेश की स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे थे। कुलदीप राठौर ने कहा कि पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में होने जा रहे हैं। इन सब राज्यों में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है। राठौर नेे कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लहर है और यहां की जनता भाजपा से छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल के दौर सराहनीय कार्य किया है। जिसके दम पर कांग्रेस यहा एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद सरकार पर भी निशाना साधा। राठौर ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन बनते ही भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है। भाजपा नए नए हथकंडे अपनाकर इस गठबंधन को तोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसका ताजा उदाहरण आप नेता पर हुई कार्रवाई है। इससे पूर्व भी भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जांच एजेंसियों के माध्यम से शिवसेना के नेता के खिलाफ कार्रवाई करवाई थी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार पूरी तरह से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा। जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।