हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-सुराल रूट पर एचआरटीसी बस (HRTC Bus) हादसे में अनुबंध पर कार्यरत 32 वर्षीय मैकेनिक (Mechanic) सोमराज निवासी किलाड़ की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के समय मृतक खराब बस की रिपेयर (Repair) कर रहा था, चालक (Driver) भी भीतर ही मौजूद था। घटना सोमवार शाम की है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के केलांग डिपो की बस कनवास नाले के समीप खराब हो गई। इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों (Passengers) को पैदल गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। वहीं खराब बस को दुरुस्त करने के लिए चालक व परिचालक द्वारा मुख्यालय किलाड़ से मैकेनिक को बुलाया गया। इसके बाद मैकेनिक मौके पर पहुंचा, बस को ठीक करने में जुट गया।
मैकेनिक द्वारा बस को ट्रायल के लिए स्टार्ट किया गया। इसी दौरान बस खाई में लुढ़क गई। हादसे में मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने मानवीय संवेदना (human sympathy) का परिचय देते हुए मंगलवार को मृतक मैकेनिक के शव को किलाड़ अस्पताल से करीब 20 किलोमीटर दूर तक उसके पैतृक गांव तक पहुंचाया।
उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी व डीडीएम देविंद्र कुमार नारंग ने घर पहुंच कर मृतक मैकेनिक के परिवार को ढांढस बंधाया। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।