अगर आप घर से दूर रहते हैं तो आप 1Rk, 1Bhk जैसे टर्म्स से टर्म्स से परिचित होंगे. 1Rk यानि वन रूम, किचन और 1Bhk यानि वन बेडरूम हॉल किचन. गौरतलब है कि बदलते दौर के साथ शायद मकान मालिकों के लिए इनका मतलब भी बदलता जा रहा है.
आपका रेंट क्या होगा ये भी कई पैमानों के आधार पर तय किया जाता है. आपका फ़्लैट मेन रोड से कितनी दूरी पर है, मेट्रो या बस अड्डा कितनी दूर है, फ़्लैट किस मंज़िल पर है, शहर के किस इलाके में है आदि. शहर के पॉश इलाके में 1Bhk का रेंट 18 हज़ार तक हो सकता है. ये तो हम दिल्ली-एनसीआर की बात कर रहे हैं. बेंग्लुरु और मुंबई में हालात और बुरे हैं. और इसका सुबूत है रेडिट पर शेयर किया गया एक पोस्ट.
Bengaluru में Rs. 12,000 का मिल रहा है ऐसा 1rk
रेडिट पर एक घर ढूंढ रहे अत्यंत दुखी किरायेदार ने एक पोस्ट शेयर किया. ये पोस्ट में Nobroker में शेयर किए गए एक Ad की स्क्रीनशॉट था. रेडिटर ने ऐड का लिंक तो शेयर नहीं किया लेकिन तस्वीरें ही दर्द बयां करने के लिए काफ़ी थीं!
तस्वीर में एक दीवार से बिल्कुल चिपका हुआ बिस्तर नज़र आया.और बिस्तर के ऊपर ही बिजली का मीटर भी. मकान मालिक ने 1Rk का बेडरूम ऐसा बनाया था कि अधिकतर बैचलर्स का रोना निकल जाए.रेडिटर ने भी अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा, ‘आखिर क्यों? इस शिट के लिए 12 हज़ार और कोई गधा ज़रूर होगा जो इसके लिए इतनी रकम देगा.’
जनता का भी गुस्सा भड़का
तस्वीर देखकर अन्य रेडिटर्स ने भी मकान मालिक पर अपना गुस्सा निकाला. एक यूज़र ने लिखा, ‘ये टॉयलेट है जिसे बेडरूम बना दिया गया है.’
दूसरे ने कहा, ‘इसने इतने स्विच क्यों दे रखे हैं. मेरे घर में दो कमरों को मिलाकर भी इतने स्विच नहीं हैं.’
तीसरे ने कहा, ‘क्या RK का मतलब रद्दी-खाना होता है?’
चौथे यूज़र ने अपनी मजबूरी शेयर करते हुए कहा, ‘मैं 2019 में 4 महीने ऐसे ही घर में रहा. 8k रेंट दिया. मजबूरी थी.’
एक यूज़र ने इस कमरे को जेल से ही कंपेयर कर दिया.
एक यूज़र ने Nobroker पर शेयर किए गए इस ऐड का लिंक भी शेयर किया. अब आप डिसाइड करो कि इस स्पेस के लिए 12000 रेंट सही है या नहीं?