भारत की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. सभी टीमें ख़िताब जीतने के लिए पूरा दमखम लगाने को तैयार है. वहीं भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए कमर कस ली है. प्रत्येक टीम के लिए उनके बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भी अहम भूमिका होगी. ऐसे में आइए जानते हैं एकदिवसीय विश्व कप में अब तक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कौन-कौन से गेंदबाज का नाम शुमार है.
चेतन शर्मा (भारत बनाम न्यूजीलैंड, 1987 वर्ल्ड कप)
विश्व कप में पहली बार हैट्रिक लेने का कारनामा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने किया था. उन्होंने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को लगातार तीन गेंदों में आउट कर इतिहास रचा था.
सक़लैन मुश्ताक (पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, 1999 वर्ल्ड कप)
पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर ने साल 1999 विश्व कप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे. उन्होंने अपनी हैट्रिक में हेनरी ओलोंगा, एडम हकल और पोमी एमबंगवा का विकेट लिया था.
चमिंडा वास (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2003 वर्ल्ड कप)
साल 2003 विश्व कप के दौरान श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने लगातार तीन गेंदों में बांग्लादेश के हन्नन सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक़ को आउट कर सनसनी मचा दी थी. वह वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे.
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या, 2003 वर्ल्ड कप)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2003 विश्व कप के दौरान केन्या के खिलाफ यादगार हैट्रिक ली थी और ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए थे.
लसिथ मलिंगा के नाम है दो हैट्रिक
(श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2007 वर्ल्ड कप)
श्रीलंका के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा विश्व के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम वर्ल्ड कप में दो हैट्रिक है. उन्होंने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी.
(श्रीलंका बनाम केन्या, 2011 वर्ल्ड कप)
वहीं साल 2011 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ मलिंगा ने दूसरी बार विश्व कप में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था.
केमार रोच (वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड, 2011 वर्ल्ड कप)
वेस्टइंडीज के फ़ास्ट बॉलर केमार रोच ने साल 2011 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के तीन बल्लेबाजों पीटर सीलार, बर्नार्ड लूट्स और बेरेंड वेस्टडजिक को लगातार तीन गेंदों में आउट कर हैट्रिक ली थी.
स्टीवन फिन (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015 वर्ल्ड कप)
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टीवन फिन के नाम भी विश्व कप में हैट्रिक है. उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल जानसन को आउट किया था.
जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, 2015 वर्ल्ड कप)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने 2015 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर एंजेलो मैथ्यूज, वान कुलशेखरा और थारिंडू कौशल को अपना शिकार बनाया था और विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले आठवें गेंदबाज बने थे.
मोहम्मद शमी (भारत बनाम अफगानिस्तान, 2019 वर्ल्ड कप)
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले नौवें गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2019 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर मोहम्मद नबी, आफ़ताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया था.