World Cup 2023: भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने से चूक गए। इससे राहुल काफी निराश दिखे। लेकिन राहुल का शतक नहीं होना से टीम इंडिया का भारी नुकसान हो गया। अगर वह शतक बना देते तो टीम इंडिया की स्थिति और मजबूत हो जाती।
टीम इंडिया को हुआ नुकसान
केएल राहुल के शतक नहीं बनने से टीम इंडिया को नुकसान हुआ है। आपको यह थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन सच्चाई यही है। दरअसल यह नुकसान नेट रन रेट का है। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय टीम का नेट रन रेट 0.883 है। लेकिन अगर केएल राहुल का शॉट चौके के लिए जाता और फिर अगली गेंद पर वह छक्का लगा देते तो भारत का रन रेट और बेहतर हो जाता। इस स्थिति में भारत का नेट रन रेट 0.960 हो जाता।
निराश हो गए थे राहुल
केएल राहुल शतक पूरा नहीं होने की वजह से निराश हो गए थे। विनिंग शॉट खेलने के बाद कोई भी खिलाड़ी खुशी से झूम उठता है। लेकिन राहुल ने जब छक्का मारा तो निराश होकर बैठ गए। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि कैसे उन्होंने छक्का मार दिया। राहुल जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में थी। 2 रन पर 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। यहां से उन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन जोड़े। कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर उन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
अब अफगानिस्तान से टक्कर
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। बुधवार को यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। राहुल पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में भी राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।