केसर की खेती के लिए ठंडे इलाके उपयोगी होते हैं. इसलिए, केसर का नाम जुबान पर आते ही आपके जेहन में कश्मीर की खूबसूरत वादियां घूमने लगती होंगी. जहां केसर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन एक इंजीनियर नोएडा के कमरे में केसर की खेती करनी शुरू की है. 64 वर्षीय रमेश गेरा कश्मीर से बीज मंगाकर नोएडा के दस बाई दस के कमरे में केसर की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं.
नोएडा के इंजीनियर ने कर दिया कमाल
रमेश गेरा नोएडा में एडवांस फार्मिंग की मदद से केसर की खेती कर रहे हैं. GNT की खबर के मुताबिक, रमेश साल 2006 में साउथ कोरिया से केसर की एडवांस खेती करनी सीखी. फिर भारत वापस लौटे. साल 2017 में अपने रिटायर्मेंट के बाद नोएडा में केसर की उगाना शुरू कर दिया. अब वो एडवांस फार्मिंग के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर पा रहे हैं.
कमरे में केसर उगाकर लाखों की कमाई
जानकारी के मुताबिक शुरूआती दो साल रमेश को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इसके बाद रमेश कश्मीर जाकर वहां केसर की खेती को जानने की कोशिश की और वहां से बीज और मिट्टी लाकर नोएडा में केसर उगाना शुरू कर दिया. वर्तमान में रमेश केसर की खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. एक किलो ग्राम केसर की कीमत 3 से 4 लाख रुपए किलो तक है.
दूसरे किसानों को सिखाते हैं एडवांस फार्मिंग
रमेश दूसरे किसानों ने लिए भी कुछ करना चाहते हैं. उनका सपना है कि बाकी देशों की तरह भारतीय किसान भी एडवांस फार्मिंग कर मोटा मुनाफा कमाए. मूल रूप से हिसार के रहने वाले रमेश गेरा, ऑर्गेनिक और हाइड्रोफोनिक खेती करना जानते हैं. वह केसर के साथ सब्जियां और फल भी उगाते हैं. इसके अलावा दूसरे किसानों को भी एडवांस फार्मिंग सिखाते हैं.