आईईसी यूनिवर्सिटी ने बी. फार्मेसी के स्टूडेंट्स के लिए करवाया कैंपस इंटरव्यू

 

· बद्दी की दो प्रतिष्ठित फार्मा कंपनियों में जॉब के लिए 17 विद्यार्थियों का हुआ चयन

बद्दी। हिमाचल के ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इसमें बद्दी की दो प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कंपनियों के उच्च अधिकारियों ने यह इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में विश्वविद्यालय के बी. फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के 17 छात्रों का कंपनी की ओर से जॉब के लिए चयन किया गया। इसमें अंकिता सहगल, प्रियंका जायसवाल, स्नेहलता, पारिश चौहान, सौम्य यादव, अंकित, राहुल गुप्ता, प्रेमलता, सुरेंद्र, सत्यम सिंह और मनीष गुप्ता का कंपनी की ओर से चयन किया गया है। इसके अलावा दूसरी कंपनी में अमन उपाध्याय, विकास, आयुष ठाकुर, जयश्री, सौरभ शर्मा, अंकिता गर्ग का चयन हुआ है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय की ओर से फार्मेसी विभाग के छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट का अवसर दिलवाना था। इस अवसर पर इंटरव्यू के लिए यूनिवर्सिटी में पहुंचे विशेषज्ञों ने साक्षात्कार में भाग लेने वाले छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने के टिप्स दिए। इस दौरान इंटरव्यू स्किल्स और फार्मेसी विषय के व्यावहारिक ज्ञान का लाभ भी विद्यार्थियों को मिला।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इंटरव्यू में चयनित हुए विद्यार्थियों को बधाई और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बच्चों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी इस तरह के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर बच्चों को रोजगार के बेहतर अवसर विश्वविद्यालय की ओर से मुहैया करवाए जाते रहेंगे। इसके अलावा फार्मा उद्योग की जरूरतों को समझते हुए बच्चों में आवश्यक स्किल्स विकसित किए जाएंगे।