World Cup 2023: अश्विन ने अपनाया सचिन वाला टोटका, क्या इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई टीम इंडिया?

World Cup 2023: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत की है। इस मैच में विराट कोहली को जीवनदान देने की ऑस्ट्रेलिया को भारी कीमत चुकानी पड़ी। चेन्नई के मैदान पर टीम को मिली जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है।

अश्विन टोटका भारत vs ऑस्ट्रेलियाचेन्नई: विराट कोहली ने आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर पुल लगाना चाहा लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी तरफ लगकर हवा में उठ गई। भारतीय फैंस की आंखों के आगे फिर से पारी के शुरुआती दो ओवर्स में में मची खलबली का मंजर तैर गया। स्टेडियम में पसरे सन्नाटे के बीच सारे खेल-प्रेमी यह अच्छी तरह से जानते थे कि विराट ही वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जो टीम को इस संकट से निकालकर सकते हैं। लेकिन जैसे ही मिचेल मार्श ने वह आसान कैच टपकाया, स्टेडियम शोर में डूब गया।

अश्विन ने बताई अपनी स्थिति

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि जब विराट का कैच उठा तो उनकी स्थिति क्या था। उन्होंने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में चली गई तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागा। मैं सोच रहा था कि जब सब कुछ खत्म हो जाएगा तो मुझे जगा देना। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच है इसलिए आप कुछ भी आसान होने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह एक बड़ा मैच है और जब आप 199 पर रोक देते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि हम जीत हासिल करेंगे।’

अश्विन का टोटका आया काम

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में टोटका आजमाया और वह टीम इंडिया का काम आ गया। उन्होंने बताया कि वह पूरे मैच के दौरान एक ही जगह पर बैठे रहे। इसकी वजह से उनके पैर भी दर्द करने लगे हैं। अश्विन ने कहा- मैं वापस ड्रेसिंग रूम में भागा और फैंस चिल्ला उठे थे। मैं पूरे मैच के दौरान एक ही स्थान पर रहा। मेरे पैर अब दर्द करने लगे हैं।

2011 फाइनल में सचिन ने भी किया था

2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को श्रीलंका पर जीत मिली थी। उस मैच में भी टीम की शुरुआत खराब रही। आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद सचिन तेंदुलकर एक ही जगह बैठे थे। उन्होंने अपने साथ वीरेंद्र सहवाग को भी बैठाए रखा। दोनों ने टीवी पर मैच देखा था।