उधर पतिदेव केएल राहुल ने क्रिकेट मैदान में जड़े चौके-छक्के, इधर सातवें आसमान पर पहुंचीं पत्नी अथिया शेट्टी

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत शानदार हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत अपने नाम कर ली। केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इस बात की खुशी से सातवें आसमान पर थीं। उन्होंने पतिदेव के लिए पोस्ट किया है

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए दिन की शुरुआत काफी घबराहट और एक्साइटमेंट के साथ हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि 8 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम सीडब्ल्यूसी 2023 के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ी। लेकिन शुक्र है कि रविवार का अंत काफी सुखद रहा और भारत ने शानदार मैच खेलकर बाजी अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया, भारत से छह विकेट से मैच हार गया। केएल राहुल मैच के बेस्ट प्लेयर बनकर उभरे। उन्होंने लास्ट बॉल पर भी छक्का लगाया और 97 रन बनाए। उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने उन पर खूब प्यार बरसाया है।

हममें से ज्यादातर लोगों की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस Athiya Shetty की भी नजरें स्क्रीन पर टिकी थीं। यह कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पति और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को काफी अच्छे से संभाला। क्रिकेट विश्व कप 2023 के शुरुआती मैच में राहुल ने मैदान पर विराट कोहली के साथ खतरनाक पारी खेली और टीम को जीत की ओर ले गए। राहुल के लाखों फैंस की तरह उनकी पत्नी भी उन्हें इतना अच्छा खेलते हुए देखकर सातवें आसमान पर थीं। इसलिए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी खूब तारीफ की। एक रील को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अब तक का सबसे बेस्ट आदमी।’

KL Rahul athiya shetty

केएल राहुल अथिया शेट्टी

आयुष्मान खुराना ने भी की केएल राहुल की तारीफ

अथिया के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी चेन्नई में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए केएल राहुल की सराहना की। इस जीत ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 में पॉजिटिव शुरुआत दी है। मैदान से राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए ड्रीम गर्ल 2 एक्टर ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक ताली बजाने वाली इमोजी पोस्ट की।

भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023

चेन्नई में भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारतीय क्रिकेटरों ने दिखाया कि टीम वर्क कैसा होता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का गोल दिया। हालांकि, रोहित शर्मा की की टीम ने आसानी से कुल स्कोर को तोड़ दिया और 201 रन और छह विकेट रहते जीत गई। केएल राहुल 97 रनों पर नाबाद लौटे जबकि विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली।