कार ख़रीदने से पहले हम काफ़ी पूछताछ और रिसर्च करते हैं और करना भी चाहिये. कार ख़रीदना अपने देश में ज़रूरत से ज़्यादा शान की बात है. प्रोपर्टी के बाद महंगाई के मामले में कार का ही नंबर आता है. देश के ज़्यादातर लोग कार की पूरी क़ीमत एक बार में नहीं चुका सकते. बहुत से लोगों को कार ख़रीदने के लिए लोन की ज़रूरत पड़ती है.
अगर आप भी कार ख़रीदना चाहते हैं और कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये 5 सिंपल टिप्स अपना सकते हैं.
1. सही डील
कौन सी कार लेनी है, इस सवाल का जवाब आसानी से नहीं मिलता. कौन सा मॉडल, डीलरशिप, क्या कार के साथ कोई डील मिल रही है आदि. कार ख़रीददते वक़्त सही डील और सबसे अच्छी डील चुनना बेहद ज़रूरी है. ज़रा सी भी चूक और आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च कर बैठेंगे.
हर तर के चार्ज पर ध्यान देना ज़रूरी है, जैसे Processing Fee, Pre Payment Charges, Interest. ज़्यादातर बैंक्स की वेबसाइट पर डीलर्स की लिस्ट होती है जहां से आप अलग-अलग कंपनियों की गाड़ियां देख सकते हैं, कंपेयर कर सकते हैं.
2. Pre-owned कार पर भी मिलता है लोन
अगर आप किसी के इस्तेमाल किये हुए कार को ख़रीदना चाहते हैं, ऐसे में भी आप कार लोन ले सकते हैं. नई कार और यूज़्ड कार के लिये बैंक की पॉलिसी अलग होती है. कार के Age, Model और Condition के आधार पर बैंक तय करता है कि लोन देना है या नहीं.
3. जिस बैंक में अकाउंट है वहां बात करें
जिस बैंक के साथ आप पहले ही जुड़े हुये हैं वहीं से संपर्क करने से आपका वक़्त और पैसा दोनों बच सकता है. बैंक्स Existing Customers के लिये स्पेशल ऑफ़र्स देते हैं.
4. अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें
किसी भी लोन के लिये अप्लाई करने के लिये अच्छा क्रेडिट स्कोर ज़रूरी है. जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर लोन मिलने के उतने ही ज़्यादा आसार.
5. क़ीमत के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें
कार लोन ऑन-रोड प्राइस या एक्स-शोरूम प्राइस पर मिल रहा है, इस तरह की जानकारी हासिल कर लें. कितने का कार लोन अप्रूव होगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है. अपने बैंक से इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें. ऐसी डील लें जिसमें डाउनपेमेंट कम हो.
सपनों की गाड़ी ख़रीदने के लिये अब आप तैयार हैं.