शनिवार का दिन अफ़ग़ानिस्तान के लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आया (Afghanistan Earthquake) . यहां आये 6.3 की तीव्रता के भूकंप में 2000 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई. इस भूकंप के ठीक बाद 8 आफ्टर शॉक्स से ये देश पूरी तरह हिल गया. भूकंप का केंद्र हेरात प्रान्त से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. रेस्क्यू मिशन दूर-दराज के गांव पहुंचने तक मरने वालों की संख्या में और इज़ाफ़ा हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले झटके के बाद जो नुकसान हुआ, उसे बाद में आये 8 आफ्टर शॉक्स ने दोगुना कर दिया. तालिबानी प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि ये भूकंप अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में आया.
देश के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से अधिक है. उन्होंने फ़ौरन मदद की अपील की है. बताया जा रहा है कि अब भी सैंकड़ों लोग मलबे के नीचे दबे हैं.
क्रिकेटर राशिद खान ने डोनेट की World Cup 2023 के अपने सभी मैचों की फीस
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अफगानिस्तान के हताहतों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ज़ेंडा जान में 12 एम्बुलेंस कारें भेजीं गई हैं.
हेल्थ वर्कर्स की टीमें अस्पतालों में घायलों के इलाज में सहायता कर रही हैं और अतिरिक्त जरूरतों का आंकलन कर रही हैं.