कुछ दिनों में त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है,जिसको लेकर अग्निशमन विभाग ने भी तैयारियां करनी शुरू कर दी है,शहर में फायर हाइड्रेंट को भी चेक करने और उपकरण को ठीक करने का कार्य इन दिनों चला हुआ है।
फायर स्टेशन सोलन के इंचार्ज कमलजीत तनवर ने बताया कि आग की घटनाओं से निपटने के लिए सभी तैयारियां अग्निशमन विभाग ने कर ली हैं। सभी उपकरणों व दमकल वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि आग की घटनाओं से निपटने के लिए कर्मी 24 घंटे तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि शहर में 26 हाइड्रेंट है जिसमें से 25 पूरी तरह से ठीक है और 1 हाइड्रेंट खराब है जिसे ठीक करने के लिए अग्निशमन विभाग ने नगर निगम सोलन को अवगत करवा दिया है।
बता दें कि त्यौहारी सीजन के दौरान जिला मुख्यालय सोलन सहित अन्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ जाती है,ऐसे में विभाग ने इसको लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है।