वीरवार को सोलन पुलिस द्वारा पुलिस लाइन सोलन में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जप्त की गई संपत्तियों को नष्ट किया गया, इस दौरान एसपी सोलन गौरव सिंह के साथ ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
एसपी सोलन ने बताया कि जिला के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए मुकदमों में जो चरस, चिट्टा, गांजा और भुक्की बरामद की थी उसे आज नष्ट किया गया है, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आज 21 मामलों में पकड़ी चरस गांजा भुक्की आदि नशीले पदार्थों को ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने नष्ट किया है जिसमे13 मामलों में सजा हो गई है और 8मामलों में पहले ही नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया है जिसमे 10किलो हेरोइन 2किलो गांजा6किलो चरस और 42किलो भुक्की को आज पुलिस विभाग ने नष्ट कर दिया हैं और आगे भी नशे के खिलाफ अभी इसी तरह पुलिस विभाग की मुहिम जारी रहेगी।