500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाले सनी देओल की ‘गदर 2’ जल्द ही OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर बवाल मचाने आ रही है. रिलीज़ के 55 दिन बाद भी बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है अमीषा देओल और सनी देओल की फ़िल्म. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 रिलीज़ के 54वें दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया.
कब और कहां देख सकते हैं गदर 2? (Gadar 2 OTT Release)
निर्देशक अनिल शर्मा की गदर 2 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. Zee5 पर ‘तारा सिंह और सकीना’ की कहानी को फिर से देख सकते हैं. Zee Studios द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फ़िल्म में अमीषा पटेल ने सकीना, सनी देओल ने तारा सिंह और उत्कर्ष शर्मा ने चरनजीत का रोल निभाया है.
Zee5 ने पोस्ट शेयर करके बताया कि एक्स (पहले ट्विटर) की गदर 2 को अब आराम से घर बैठे देख सकते हैं.
गदर 2 ने कितनी कमाई की?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 अगस्त 2023 को गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. हिन्दी पीरियड एक्सन ड्रामा ने अब तक 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. ये फ़िल्म कोविड19 के बाद बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक बन चुकी है.
फ़िल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा के अलावा मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा और सिमरत कौर नज़र आए.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक ओपनिंग डे पर ही गदर 2 ने 40 करोड़ की कमाई की. शाहरुख़ ख़ान की पठान और जवान के बाद ये सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फ़िल्म बनी.
क्या है गदर 2 की कहानी?
2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सिक्वल है गदर 2. गदर: एक प्रेम कथा 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित थी.
गदर 2 में तारा सिंह ने ट्रक ड्राइवर हैं. तारा काम काम इंडियन आर्मी के पंजाब बेस के पास है, यहीं पर कर्नल देवेंद्र रावत पोस्टेड हैं. तारा का बेटा चरणजीत यानि जीते कॉलेज का छात्र है. जीते का सपना है मुंबई जाकर एक्टर बनना. कहानी में कुछ यूं होता है कि जीते पाकिस्तान जाकर फंस जाता है और तारा सिंह उसे वापस लाने पाकिस्तान जाता है.