बोरिंग, वही घिसी-पिटी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में थोड़ा सा एक्साइटमेंट और रोमांच भर देता है, ऑप्टिकल इल्यूज़न्स, पहेलियां और पज़ल्स. स्क्रॉल करते हुए कहीं भी दिख जाए आप इन्हें हल करने में लग जाते हैं. और मज़ा भी काफ़ी आता है. सोशल मीडिया पर भी अक्सर कोई न कोई पज़ल या ऑप्टिकल इल्यूज़न वायरल हो जाता है. कुछ को सॉल्व करना तो आसान होता है लेकिन कुछ इतने कठिन होते हैं कि दोस्तों की मदद लेने के बावजूद हल ही नहीं होते. आज हम आपके लिए एक और ऑप्टिकल इल्यूज़न लेकर आए हैं.
ऑप्टिकल इल्यूज़न्स का दिमाग़ पर असर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑप्टिकल इल्यूज़न, पज़ल, क्रॉसवर्ड्स, क्विक मैथ्स आदि सॉल्व करने से दिमाग़ भी तेज़ होता है. मनोरंजन के साथ कुछ नया सीखना या ब्रेन शार्प करने को मिल रहा है, और क्या ही चाहिए!
आलू में सुई ढूंढ ली तो Intelligent हो तुम!
बचपन में एक कहावत तो आपने भी सुनी ही होगी, ‘भूसे के ढेर या घास के ढेर में सुई ढूंढने के समान है’. यानि कोई ऐसी वस्तु जिसे खोजना असंभव ही है. सोशल मीडिया पर भूसा या घास का ढेर वायरल नहीं हो रहा है, वायरल हो रही है कुछ आलुओं की तस्वीर. वही आलू जो हर सब्ज़ी का स्वाद बढ़ा देता है, उसी आलू की मदद से आज आप अपने दिमाग़, आंखों और Intelligence की टेस्टिंग कर सकते हैं.
आपको रसोई घर में जाकर कुछ नहीं करना है. सिर्फ़ आलुओं के इस ढेर की तस्वीर को गौर से देखना है. इस तस्वीर में कई सारे आलू के बीच ही छिपी हुई है एक सुई. अब नज़रें दौड़ानी है, तस्वीर पर बार-बार. सुई तो रियल लाइफ़ में देखी ही होगी, तो समझ ही गए होगे कि ये पहेली आसान नहीं है.
सुई मिली क्या?
अभी भी नहीं मिली, अमां यार तुम!
चलो अगर ढूंढ लिया तो तालियां! अगर नहीं ढूंढ पाए तो जवाब ये रहा.