खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन पिछले महीने जिला सोलन से 15 खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिफ्ट किए थे जिनमें से 6 की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें से दो सैंपल मिस ब्रांडेड पाए गए हैं यह जानकारी खाद्य आयुक्त अरुण चौहान ने मीडिया को दी उनका कहना है कि जिला सोलन में नगर निगम एरिया को छोड़ कर जो सैंपल लिफ्ट किए गए थे उनमें से 6 की रिपोर्ट अभी तक विभाग के पास पहुंच चुकी है जिसमें से दो सैंपल की रिपोर्ट मिस ब्रांडेड है उनका कहना है जिन सैंपल की रिपोर्ट मिस ब्रांडेड आई है वह दोनों सैंपल बद्दी से उठाए गए थे। और जिन खाद्य वस्तुओं के सैंपल फेल हुए है वह दोनों ही दिनचर्या में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली वस्तुएं हैं जिसमें दूध और लस्सी के सैंपल मिस ब्रांडेड है उनका कहना है कि इन दोनों व्यापारियों को नोटिस भेज दिए गए हैं और आगामी कार्यवाही जारी है।खाद्य आयुक्त सोलन का कहना है कि अभी त्यौहार का सीजन आने वाला है जिसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग में भी अपनी कमर कस ली है और अब विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्यवाही अमल में लाता रहेगा ।