Bageshwar Dham Secret: बागेश्वर सरकार से मिलने के लिए पदयात्रा कर रही शिवरंजनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिवरंजनी ने कहा कि बागेश्वर धाम में क्या होता है, यह महाराज जी को नहीं पता है। मैं इस पर कभी कुछ नहीं बोलूंगी।
दरअसल, बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शिवरंजनी प्राणनाथ कहती है। उनसे मिलने के लिए अपने परिवार के साथ गंगोत्री से पैदल निकली है। प्राणनाथ कहे जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह बागेश्वर सरकार के सामने शादी का प्रस्ताव रखेगी। इस पर शिवरंजनी यही जवाब देती रही है कि वह 16 जून को खुलासा करेगी। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बाबा से मुलाकात नहीं होने की वजह से वह बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार के दर्शन के बाद लौट जाएगी।
तबीयत बिगड़ गई
शिवरंजनी जब छतरपुर के करीब पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद इलाज के लिए छतरपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए शिवरंजनी ने कहा कि यह सनातन धर्म का प्रचार और नारी सशक्तिकरण है।
शादी की बात से मुकरी
वहीं, शिवरंजनी ने बागेश्वर सरकार के साथ शादी की बात पर कहा कि मैंने कहीं भी शादी की बात नहीं की है। सोशल मीडिया पर आधी-अधूरी वीडियो पोस्ट किया जा रहा है। उनमें मेरी व्यक्तिगत आस्था है। मैं उनसे शादी के लिए जा रही हूं, यह बात मैंने नहीं कही है।
एकांतवास पर चले गए महाराज
शिवरंजनी के बागेश्वर धाम पहुंचने से पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकांतवास पर चले गए हैं। इस पर शिवरंजनी ने कहा कि इसे मेरे यहां आने से कतई नहीं जोड़िए। यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है। शहर के कोलाहल से उन्हें अलग जाना भी, उनका व्यक्तिगत मैटर है।
कार में चलने पर दी सफाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें शिवरंजनी कार से चल रही थी। इस पर सफाई देते हुए उसने कहा कि यह वीडियो छतरपुर का है। मैं जब बीमार पड़ गई थी तब डॉक्टर ने मुझे पैदल चलने से मना कर दिया था। उसे शेयर कर लोग कह रहे हैं कि यह पदयात्रा नहीं है। शिवरंजनी ने कहा कि ऐसे वीडियो केवल छतरपुर में ही क्यों मिले हैं। मैं बहुत पैदल चल चुकी थी। साथ ही कलश रखकर मैं सिर पर चली थी। अस्पताल जानें के दौरान का यह वीडियो है।
बागेश्वर धाम में नहीं रुकेगीशिवरंजनी ने कहा कि मैं बागेश्वर धाम में नहीं रहूंगी। वहां मैं महाराज जी का इंतजार नहीं करूंगी। बालाजी सरकार के दर्शन के बाद लौट जाऊंगी। शिवरंजनी ने कहा कि मेरे पिता जी वहां पूर्व में जा चुके हैं।
सेवादारों का राज
इसके साथ ही शिवरंजनी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम में असल में क्या होता है, यह महाराज जी को नहीं पता है। उनके सेवादार क्या करते हैं, ये बातें महाराज जी तक नहीं पहुंचती है। शिवरंजनी ने यह भी कहा कि बागेश्वर धाम में हमारे साथ जो कुछ भी हुआ है, उसके हम साक्ष्य हैं। साथ ही बालाजी सरकार साक्ष्य हैं। मैं कभी किसी मीडिया में इसके बारे में बात नहीं की है। मैं असल में मेरे साथ वहां क्या हुआ, इसके बारे में कभी बात नहीं करूंगी।
उन्होंने कहा कि बालाजी सरकार सब जानते हैं। मेरे साथ वहां क्या हुआ था, ये मैं बता दूंगी और आपलोग कवरेज भी दे देंगे। मैं कभी कोई ऐसा काम नहीं करूंगी, जिससे बालाजी धाम को कोई नुकसान हो। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बिल्कुल भी पता नहीं है कि वहां पर असल में क्या होता है। वहीं, शिवरंजनी से पूछने पर कि उसके साथ क्या हुआ था। इस पर वह कहती है कि मैं कभी नहीं बताऊंगी। महाराज जी अंतर्यामी हैं, उन्हें पता होगा कि बागेश्वर धाम में मेरे साथ क्या हुआ था।