ABVP विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई द्वारा विभिन्न छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग उठाई कि छात्रों की विभिन्न मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
इकाई अध्यक्ष सचिन राणा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विधि विभाग में बार काउंसिल के नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। विधि विभाग में छात्रों एवं आचार्यों को बैठने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक-एक क्लासरूम में 90 से अधिक छात्रों को बैठना पड़ रहा है। अगर बात करें आचार्यों और सहायक आचार्यों के केबिन की तो एक केबिन में 2 आचार्यों को बिठाया जा रहा है।
विधि विभाग में बार काउंसिल के नियमों को ताक पर रखकर सोशियोलॉजी और सोशल वर्क की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। लम्बे समय से इस बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन इस जायज़ मांग को हर बार अनसुना किया जा रहा हैं। विभाग में लंबे समय से छात्र पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। छात्रों को पीने के पानी के लिए अन्य विभागों से पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि विधि विभाग में पीने के पानी के अलावा शौचालयों में भी पानी की किल्लत है। परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द विधि विभाग में पानी की किल्लत को दूर करने की मांग उठाई है।